DRDO द्वारा ‘मानव-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण
हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization – DRDO) द्वारा “मैन-पोर्टेबलएंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM)” का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।
मानव-पोर्टेबलएंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नामक इस निर्देशित मिसाइल, को भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
मुख्य बिंदु:
- इस मिसाइल को थर्मलसाइट के साथ एकीकृत मानव-पोर्टेबल लांचर के द्वारा लॉन्च किया गया है जिसमें, इस मिसाइल ने लक्ष्य को डायरेक्ट अटैक मोड में प्रभावशाली सटीकता के साथ सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
- डीआरडीओ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि जिन मिशन के उद्देश्यों की जांच की जा रही है, उन्हें सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस मिसाइल का अधिकतम और न्यूनतम रेंजदोनो का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।
मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM)
- इस तरह की मिसाइल को अत्याधुनिक इन्फ्रारेडइ मेजिंग सीकर और एडवांस्ड एवियोनिक्स से सुसज्जित किया गया है।
- यह मानव-पोर्टेबलमिसाइल एक ट्राईपॉड का उपयोग करके लॉन्च की गई है जिसे पंद्रह किलोग्राम से कम वजन के साथ पाँच किमी की अधिकतम रेंज के साथ डिजाइन किया गया है।
- आगे निर्देशित उड़ान परीक्षण (Guided Flight Tests) की योजना बनाई जा रही है।
स्रोत – द हिन्दू