‘AEG12’ नामक प्रोटीन मच्छर की खोज
- हाल में, ‘यू.एस. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ’ के शोधकर्ताओं ने ‘AEG12’ नामक एक प्रोटीन मच्छर की खोज की है।
- यह प्रोटीन मच्छर डेंगू, पीत ज्वर तथा ज़ीका विषाणु को दृढ़ता से रोकता है। यह प्रोटीन कोरोना विषाणु की रोकथाम में भी प्रभावी सिद्ध हो सकता है।
मुख्य बिन्दु –
- यह प्रोटीन आणविक स्तर पर लिपिड (झिल्ली के वसीय भाग, जो विषाणु को मज़बूती से जकड़े रहते हैं) को काटकर बाहर निकाल देता है।
- AEG12 मच्छर प्रोटीन संक्रमित आवरण को अस्थिर करके उसके सुरक्षात्मक आवरण को नष्ट कर देता है, जिससे विषाणु के नष्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। हालाँकि यह प्रोटीन एकल आवरणयुक्त विषाणु पर प्रभावी नहीं है।
- यह फ़्लैवीवायरस(flaviviruses ) के विरुद्ध सर्वाधिक प्रभावी है। विदित है कि ज़ीका तथा पश्चिमी नील (West Nile) विषाणु फ़्लैवीवायरस परिवार से संबंधित हैं।
- प्रोटीन की संरचना को हल करने के लिये एक्स-रे क्रिस्टलोग्राफीका उपयोग किया गया है।
- यह प्रोटीन सार्स- कोव-2, जो कि कोविड-19 का कारण है, के उपचार में प्रभावी हो सकता है। हालाँकि, ऐसी संभावना है कि बायोइंजीनियरिंग की सहायता से इसके चिकित्सा के विकास में कई वर्ष लग सकते हैं।
श्रोत – द हिन्दू