पंचायती राज मंत्रालय (MOPR) की आपदा प्रबंधन योजना (DMP-MOPR) जारी
हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय (MOPR) की आपदा प्रबंधन योजना (DMP-MOPR) जारी की गई है ।
आपदा प्रबंधन योजना (Disaster Management Plan: DMP) के उद्देश्यः
- पंचायतों के बीच जमीनी स्तर पर आपदा लचीलापन विकसित करना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन उपायों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के साथ जोड़ने के लिए एक रूपरेखा स्थापित करना।
- समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन योजनाओं की परिकल्पना, योजना और कार्यान्वयन के लिए समन्वय स्थापित करना।
DMP-MOPR की विशेषताएं:
- प्रत्येक भारतीय गाँव में एक ग्राम आपदा प्रबंधन योजना VDMP) और प्रत्येक पंचायत की अपनी आपदा प्रबंधन योजना होगी।
- इसमें आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005; राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नीति, 2009; और NDMA द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को शामिल किया गया है। साथ ही, इसमें कई नवाचार भी शामिल हैं।
- पंचायती राज संस्थाओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायतों के पदाधिकारियों आदि सहित सभी हितधारक योजना के नियोजन, कार्यान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन में भाग लेंगे।
आपदा प्रबंधन में स्थानीय सरकार और समुदाय का महत्व:
- स्थानीय ज्ञान और संसाधनों का उपयोग कर तथा इनके आधार पर स्थानीय लोगों की क्षमता में सुधार कर, आपदाओं के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
- पंचायती राज संस्थाएं, आपदाओं के विरुद्ध लोगों की प्रतिक्रियाओं को बेहतर करने में सहायक हो सकती हैं। ये संस्थाएं ग्रामीण स्तरीय आपदा प्रतिक्रिया समितियों और बचाव दल का गठन करके, पूर्व चेतावनी प्रणाली और आजीविका के अलग-अलग स्रोतों की व्यवस्था कर इसमें मदद् कर सकती हैं।
विभिन्न स्तरों पर आपदा प्रबंधन का संगठनात्मक ढांचा–
राष्ट्रीय स्तर
- प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCMNC) और सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCS)
- उच्च स्तरीय समिति (HLC)
- राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA)
- राष्ट्रीय कार्यकारी समिति NEC)
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (IDM)
- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF)
राज्य स्तर
- राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA)
- राज्य कार्यकारी समिति (SEC)
- राज्य सलाहकार समिति (SAC)
- आपदा प्रबंधन केंद्र
जिला स्तर
- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)
- जिला संकट प्रबंधन समूह
- जिला आपदा प्रबंधन समिति और टास्क फोर्स
स्रोत –द हिन्दू