कन्वर्जेंस पोर्टल लॉन्च
हाल ही में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय तथा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने कन्वर्जेंस पोर्टल लॉन्च किया है
यह पोर्टल कृषि अवसंरचना कोष (AIF), प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का औपचारीकरण योजना (PMFME) और प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) को एक मंच पर लाएगा।
इस अभिसरण (convergence) के माध्यम से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी प्राप्त करने वाले PMFME और PMKSY योजना के पात्र लाभार्थी 3% के ब्याज अनुदान का अतिरिक्त लाभ उठाने में सक्षम होंगे।
PMFME और PMKSY के बारे में –
PMFME: यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसे वर्ष 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य असंगठित खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्यमों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना है।
PMKSY: यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। PMKSY का उद्देश्य खेत से लेकर खुदरा बिक्री केंद्रों (retail outlet) तक कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन से युक्त एक आधुनिक अवसंरचना का निर्माण करना हैं।
यह एक अंब्रेला योजना है, जिसकी कई उप-योजनाएं हैं। जैसे-कृषि-प्रसंस्करण क्लस्टर्स के लिए अवसंरचना (APC), एकीकृत शीत श्रृंखला और मूल्य संवर्धन अवसंरचना आदि। PMFME और PMKSY, दोनों खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजनाएं हैं।
स्रोत – द हिन्दू