द कोहॉर्ट ऑन इलेक्शन इंटीग्रिटी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने ‘प्रौद्योगिकी और चुनाव सत्यनिष्ठा का उपयोग’ (Use of Technology & Elections Integrity) विषय पर नई दिल्ली में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की।
द कोहॉर्ट ऑन इलेक्शन इंटीग्रिटी–
- भारत के चुनाव आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले तीन सम्मेलनों की श्रृंखला में दूसरा सम्मेलन नई दिल्ली में ECI के नेतृत्व में “चुनाव सत्यनिष्ठा पर कोहोर्ट” (Cohort on ‘Elections Integrity) के तहत आयोजित किया गया।
- बता दें कि द कोहॉर्ट ऑन इलेक्शन इंटीग्रिटी की स्थापना ‘समिट फॉर डेमोक्रेसी-ईयर ऑफ एक्शन प्रोग्राम’ के तहत की गयी है, जिसकी स्थापना अमेरिका ने की है।
समिट फॉर डेमोक्रेसी निम्नलिखित तीन स्तंभों पर केंद्रित है –
- लोकतंत्र को मजबूत करना तथा अधिनायकवाद का विरोध करना ।
- भ्रष्टाचार से निपटना ।
- मानवाधिकारों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना ।
‘समिट फॉर डेमोक्रेसी के हिस्से के रूप में, भारत ECI के माध्यम से ‘डेमोक्रेसी कॉहोर्ट ऑन इलेक्शन इंटीग्रिटी’ का नेतृत्व कर रहा है। इसके तहत ECI दुनिया भर के अन्य लोकतंत्रों के साथ अपने ज्ञान व तकनीकी विशेषज्ञता को साझा कर रहा है।
चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ECI ने निम्नलिखित तीन व्यापक कार्यक्षेत्रों को रेखांकित किया है:
- मतदाताओं के लिए पंजीकरण को सुगम बनाना,
- राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को सुविधा प्रदान करना, तथा
- चुनाव प्रबंधन और लॉजिस्टिक/ सुरक्षा
चुनावों में प्रौद्योगिकी से खतरे:
- मतदान डेटा को प्रसारित करते समय साइबर सुरक्षा का खतरा बना रहता है,
- भारत तथा दुनिया भर में होने वाले चुनावों में डीपफेक नैरेटिव के निर्माण का खतरा बना रहता है आदि । डीपफेक में नकली वीडियो / इमेज बनाने के लिए डीप लर्निंग तकनीक का उपयोग किया जाता है।
ECI द्वारा प्रौद्योगिकी का उपयोग
- सी – विजिल (cVigil) एप्लिकेशन ; इसके माध्यम से नागरिक निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन की सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) : मतदान दर्ज करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है ।
- वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) या वैरिफाइड पेपर रिकॉर्ड (VPR) : इसके माध्यम से मतपत्र रहित मतदान प्रणाली का उपयोग करते हुए मतदाताओं के मतदान की पुष्टि की जाती है।
भारत निर्वाचन आयोग:
- भारत निर्वाचन आयोग जिसे चुनाव आयोग के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय है जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करता है।
- चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को संविधान के अनुसार की गई थी। आयोग का सचिवालय नई दिल्ली में है।
- यह देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का संचालन करता है।
- इसका राज्यों में पंचायतों और नगर पालिकाओं के चुनावों से कोई संबंध नहीं है। इसके लिये भारत का संविधान अलग से राज्य चुनाव आयोग का प्रावधान करता है।
- भारतीय संविधान का भाग 15 चुनावों से संबंधित है जिसमें चुनावों के संचालन के लिये एक आयोग की स्थापना करने की बात कही गई है।
- संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित हैं।
स्रोत – पी.आई.बी.