अरुणोदोई योजना
- अरुणोदोई योजना के माध्यम से असमसरकार घर की नामांकित महिला मुखिया के बैंक खातों में प्रतिमाह न्यूनतम 830 रु. की राशि हस्तांतरित करके महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती है।
- दिसंबर 2020 मेंअसमसरकार द्वारा प्रारम्भ की गई अरुणोदोई योजना, असम की सबसे लोकप्रिय योजना बन गई है।
- असम सरकार द्वारा यह योजना राज्य के 29 जिलों में संचालित की जा रही है।
अरुणोदोई योजना के मुख्य तथ्य –
- इस योजना की घोषणा राज्य के बजट2020-21 के दौरान की गई। इसे 2400 करोड़ रुपए की लागत से लागू किया जाना है।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनने के लिए परिवार की आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पहले ही 18 लाख से अधिक लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया में जिलों को सम्मिलित किए जाने के बाद यह संख्या 22 लाख तक पहुँचने की उम्मीद है।
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को राशि प्रत्यक्ष रूप से भारतीय रिजर्व बैंक कीई-कुबेरप्रणाली से हस्तांतरित की जानी होती है।
- ई-कुबेर भारतीय रिज़र्व बैंक का एक कोर बैंकिंग सोल्यूशन है। कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस बैंकों को एक ही स्थान से 24X7 ग्राहक केंद्रित सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं अर्थात् यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो RBI प्रतिदिन के लेन-देन करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
स्रोत: द हिंदू