उत्तर प्रदेश में शरू की गई किफायती किराया आवास योजना
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरों में रहने वाले छात्रों, शहरी प्रवासियों और गरीब लोगों के लिए एक किफायती किराया आवास योजना शुरू करने की घोषणा की है|
आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर शहरी प्रवासियों और गरीबों को जीवन यापन में सरलता प्रदान करने हेतु किफायती किराया आवास परिसर की घोषणा 14 मई 2020 को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक उप-योजना के रूप में की गई थी|
प्रधानमन्त्री आवास योजना -शहरी (PMAY-URBAN)क्या है?
प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) एक निर्माण कार्यक्रम है जिसका कार्यान्वयन आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा किया जाता है|
इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का यह मिशन , 2022 तक भारत के सभी शहरों में सभी के लिए आवास उपलब्ध कराना है |
यह योजना तीन चरणों में पूरी की जायेगी:
1.पहले चरण में अप्रैल 2015 से मार्च 2017 में 100 शहरों में ऐसे आवास बनाना ।
2.दूसरे चरण में अप्रैल 2017 से मार्च 2019 में 200 और शहरों मे ऐसे आवास बनाना ।
3.तीसरे चरण में अप्रैल 2019 से मार्च 2022 में बाकी शहर इस योजना में शामिल किये जायेंगे।
- योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को आवास बनाने के लिए एक लाख रु. दिया जाता है.
- यदि लाभार्थी अपने आवास का जीर्णोद्धार (renovation) करना चाहे तो उसको डेढ़ लाख रु. का ऋण भी दिया जाता है.
- इस ऋण पर 15 साल तक के लिए 5% की घटी हुई दर पर ब्याज लिया जाता है.
स्रोत –द हिन्दू