9 जून को विश्व प्रत्यायन दिवस का आयोजन

9 जून को विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) का आयोजन

9 जून को भारत में विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) मनाया गया। ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ को मनाने की पहल अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन मंच (International Accreditation Forum) एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (International Laboratory Accreditation Cooperation) द्वारा शुरू की गई थी।

भारत में ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’

  • भारत में ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ का आयोजन ‘क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया’ (Quality Council of India) के द्वारा मनाया जाता है।
  • इसके साथ ही, भारत में ‘राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड’(National Accreditation Board for Testing and calibration Laboratories)और प्रमाणन निकायों के लिए राष्‍ट्रीय प्रत्‍यायन बोर्ड (National Accreditation Board for Certification Bodies) द्वारा वेबिनार भी आयोजित किए जाते हैं।

सुझाव

FSSAI के अनुसार, भारत में प्रत्यायन के संबंध में वर्तमान आवश्यकताएं:

  • प्रवीणता परीक्षण
  • रैपिड टेस्ट किट विकसित करना
  • मान्यता प्राप्त संदर्भ सामग्री उत्पादकों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए
  • सूचना के आदान-प्रदान के लिए एकीकृत प्रणाली
  • खाद्य विश्लेषण के लिए रैपिड टेस्ट किट
  • उत्पादों को प्रमाणित करने के लिए प्रत्यायन योजना
  • भारत को भी वर्चुअल असेसमेंट को संस्थागत बनाने की जरूरत है।

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (Quality Council of India)

  • क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया अर्थात, भारतीय गुणवत्ता परिषद की स्थापना 1997 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश में सभी सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में गुणवत्ता मानकों को स्थापित करना है।
  • ‘QCI’ को नीदरलैंड मॉडल के आधार पर एक सार्वजनिक निजी भागीदारी के रूप में स्थापित किया गया था।
  • इसे उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा स्थापित किया गया था। QCI के प्रमुख प्रवर्तक CII (भारतीय उद्योग परिसंघ), FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) हैं।

स्रोत: द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course