8 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

8 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

8 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस वर्ष में दो बार मई एवं अक्तूबर महीने के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है। इस बार यह 8 मई को है। पहली बार विश्व प्रवासी पक्षी दिवस वर्ष 2006 में मनाया गया था।
  • इसका मुख्य उद्देश्य प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढाने के साथ प्रवासी पक्षियों के आवासों, विशेष रूप से आर्द्रभूमि के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करना है।
  • इस वर्ष, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस को थीम: Sing, fly, Soar – Like a Birdके तहत मनाया जा रहा है।

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme:UNEP) द्वारा भी मनाया जाता है।
  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का आयोजन Convention on Migratory Species (CMS), Environment for the Americas and the African – Eurasian Waterbird Agreement (AEWA) द्वारा किया जाता है। CMS और AEWA संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा प्रशासित दो अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव संधियाँ हैं।

प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना

  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 10 अक्टूबर, 2020 को प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना शुरू की।

स्रोत:इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course