अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संरक्षित क्षेत्र कांग्रेस (IMPAC-5) कनाडा के वैंकूवर में संपन्न
हाल ही में पांचवीं ‘अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संरक्षित क्षेत्र कांग्रेस (IMPAC-5)’ कनाडा के वैंकूवर में संपन्न हुई है।
IMPAC-5 एक वैश्विक मंच है।यह समुद्री संरक्षित क्षेत्रों (MPAs) से संबंधित सूचना साझा करने, संरक्षण के लिए प्रेरित करने और आवश्यक कदम उठाने हेतु पेशेवर महासागर संरक्षकों और उच्च-स्तरीय पदाधिकारियों को एक साथ लाता है।
इसका लक्ष्य 2030 तक 30 प्रतिशत वैश्विक महासागरों का संरक्षण करना है । यह लक्ष्य 30×30 अभियान के तहत प्राप्त किया जाएगा।
यह निम्नलिखित का समर्थन करता है-
- कुनमिंग – मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क;
- हमारा महासागर, हमारा भविष्य, हमारी जिम्मेदारी कॉल फॉर एक्शन; तथा
- महासागर संरक्षण संकल्प का समर्थन
इसका आयोजन होस्ट फर्स्ट नेशंस (Musqueam, Squamish and Tsleil-Wauthuth) ने अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN), कनाडा सरकार की कैनेडियन पार्क्स एंड वाइल्डरनेस सोसाइटी (CPWS) तथा ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया था।
समुद्री संरक्षित क्षेत्र (MPA) महासागर का वह भाग होता है, जहां सरकार मानवीय गतिविधियों पर रोक लगा देती है।
वर्तमान में, महासागरों का लगभग 7.65% भाग MPAs द्वारा कवर किया गया है ।
इन्हें वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत ‘राष्ट्रीय उद्यान’ या ‘वन्यजीव अभयारण्य’ के रूप में अधिसूचित किया जाता है ।
MPAs की आवश्यकता क्यों है?
- ये समुद्री पर्यावासों और उनमें रहने वाले विविध प्रकार के जीवों की रक्षा करते हैं ।
- समुद्री पर्यटन के लिए क्षेत्रों का निर्धारण करने और स्थानीय आर्थिक विकल्पों का विस्तार करने में मदद करते हैं।
- पर्यटन और संधारणीय मत्स्यन के माध्यम से आय का सृजन करते हैं ।
- ये जलवायु परिवर्तन का सामना करने में सक्षम बनाते हैं, क्योंकि ये तटीय बस्तियों की रक्षा करके मानव पर खतरों को कम करते हैं ।
स्रोत – द हिन्दू