3 थिएटर कमानों के गठन के लिए तीनों सशस्त्र बलों में आम सहमति
हाल ही में भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना में 2024 तक तीन थिएटर कमानों की स्थापना करने पर सहमति बन गई है। इनमें से प्रत्येक कमान का नेतृत्व एक वरिष्ठ थ्री स्टार जनरल (लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल व वाइस एडमिरल ) करेगा।
- ये तीनों कमान चीन से लगी उत्तरी सीमा, पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा और प्रायद्वीपीय भारत के लिए समुद्री कमान का प्रबंधन करेंगी । इसमें वायु रक्षा कमान (ADC) के मूल प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।
- किसी निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्थापित तीनों सशस्त्र बलों (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) की एकीकृत कमान को थिएटर कमान कहते हैं। इसके अंतर्गत तीनों बलों से एक निश्चित संख्या में सैन्य-कर्मी नियुक्त किए जाते हैं। यह एक कमांडर के अधीन होती है। शेकतकर समिति और कारगिल समीक्षा समिति ने भी थिएटर कमान के गठन की सिफारिश की थी ।
- भारत में कुल 19 सैन्य कमान हैं। इनमें से 17 सेवा-आधारित हैं। ये हैं- 7 थल सेना से संबंधित, 7 वायु सेना से संबंधित तथा 3 नौसेना से संबंधित ।
वर्तमान में भारत में केवल दो संयुक्त कमान:
- अंडमान और निकोबार कमान: यह एक भौगोलिक कमान है।
- सामरिक सैन्य कमान: यह एक कार्यात्मक कमान है। यह देश के परमाणु शस्त्रागार का प्रबंधन करती है।
थिएटर कमान का महत्त्व:
- यह लागत प्रभावी तरीके से एक ऐसे तंत्र का निर्माण करती है, जो युद्ध के दौरान एकीकृत रूप से सैन्य संचालन को सक्षम करता है ।
- इससे तीनों सेनाओं के बीच सहक्रिया और समन्वय बढ़ाने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का अधिक प्रभावी प्रबंधन करने में मदद मिलेगी ।
- इससे कारगर योजना बनाने और सैन्य अभियानों में भी मदद मिलेगी।
- It creates
स्रोत – हिन्दुस्तान टाइम्स