भारतीय गुणवत्ता परिषद (OCI) की स्थापना के 25 वर्ष
हाल ही में भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं ।
भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India: QOCI) की स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी।
इसे केंद्र सरकार, एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ASSOCHAM), भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने संयुक्त रूप से स्थापित किया था।
QCI ने एक बड़ा अभियान “गुणवत्ता से आत्मनिर्भरताः भारत का गुणवत्ता आंदोलन” शुरू किया है। यह अभियान भारत द्वारा गुणवत्ता और उत्कृष्टता को बनाए रखने के सतत प्रयासों का जश्न मनाने के लिए शुरू किया गया है।
QCI के उद्देश्य–
- राष्ट्रीय गुणवत्ता अभियान की निगरानी और प्रशासन करना। इसका लक्ष्य आपूर्तिकर्ताओं और उपभोक्ताओं दोनों को गुणवत्ता की आधुनिक अवधारणाओं के बारे में शिक्षित करना ।
- सरकारों, संस्थानों और उद्यमों के स्तर पर उपयुक्त क्षमता विकसित करना। इससे निरंतर गुणवत्ता सुधार को कार्यान्वित करने और संस्थागत बनाने में मदद मिलेगी।
- प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार राष्ट्रीय प्रत्यायन (Accreditation) कार्यक्रमों को विकसित करना, स्थापित करना और संचालित करना।
- भारत के उद्यमों विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) की गुणवत्ता प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना। यह प्रोत्साहन गुणवत्ता प्रबंधन मानकों और गुणवत्ता बढ़ाने वाले साधनों को अपनाने तथा उनका पालन करने के माध्यम से दिया जाता है।
स्रोत – द हिन्दू