25वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव (NYF) 2022
हाल ही में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने 25वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव (NYF) 2022 का उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धी गतिविधियों सहित अन्य विभिन्न क्रियाकलापों के साथ युवाओं की एक वार्षिक सभा है।
इसका उद्देश्य युवा नागरिकों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करना, एकजुट करना और सक्रिय करना है, ताकि जनसांख्यिकीय लाभांश की वास्तविक क्षमता को अनुभव किया जा सके।
राष्ट्रीय युवा महोत्सवको पहली बार वर्ष 1995 में शुरू किया गया था। इसे नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सहयोग से राष्ट्रीय एकता शिविर (NIC) के कार्यक्रम के तहत एक गतिविधि के रूप में आरंभ किया गया था।
स्रोत – द हिन्दू