मोढेरा गांव भारत का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित
हाल ही में प्रधान मंत्री ने मोढेरा गांव को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया है ।
मोढेरा गांव के साथ-साथ मोढेरा का सूर्य मंदिर भी भारत का पहला ऐसा विरासत स्थल बन गया है, जो पूर्णतया सौर ऊर्जा से संचालित है।
इसके साथ ही, प्रधान मंत्री ने मोढेरा सूर्य मंदिर की 3D प्रोजेक्शन मैपिंग का भी उद्घाटन किया है।
मोढेरा (गुजरात) के सूर्य मंदिर के बारे में –
- इस मंदिर का निर्माण चालुक्य राजा भीमदेव प्रथम (1022-1063 ई.) के शासन काल के दौरान 1026-27 ई. में हुआ था।
- दिलवाड़ा मंदिर और रानी की वाव (उसकी रानी उदयमती को समर्पित) भी उसके शासनकाल के दौरान बनाए गए थे।
- स्थानः यह चार मुख्य सूर्य मंदिरों में से एक है। यह पुष्पावती नदी के तट पर स्थित है और कर्क रेखा के निकट है।
- अन्य 3 मुख्य सूर्य मंदिर हैं: कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा), मार्तंड सूर्य मंदिर (जम्मू और कश्मीर) तथा दक्षिणार्क सूर्य मंदिर (गया)।
- मंदिर स्थापत्यकलाः यह मारू-गुर्जर शैली में निर्मित है। इस मंदिर का परिसर तीन भागों में विभाजित है
- उल्टे कमल के आधार के समान चूबतरे वाला गूढ़ मंडप (मंदिर सभाकक्ष);
- सभा मंडप या सीता चावड़ी (सभाकक्ष) यह 52 स्तंभों पर निर्मित है। ये स्तंभ एक वर्ष में 52 सप्ताह को दर्शाते हैं;
- सूर्य कुंड या राम कुंड (जलाशय) जिसमें 108 छोटे मंदिर परिसर हैं।
- वर्ष 2014 में, यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था।
स्रोत – द हिंदू