23वाँ शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन

23वाँ शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन

भारत के प्रधानमंत्री ने 4 जुलाई 2023 को शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation: SCO) के राष्ट्र प्रमुखों/शासन प्रमुखों की परिषद् के 23वें सम्मेलन की मेजबानी की है।

इस सम्मेलन की थीम “सिक्योर” (SECURE) थी।  SECURE का मतलब है: सिक्योरिटी, इकनोमिक डेवलपमेंट, कनेक्टिविटी, यूनिटी, सोवरेग्निटी और टेरीटोरियल इंटीग्रिटी और सम्मान और एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन है।

शिखर सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं

  • इस सम्मेलन में ईरान को नए सदस्य देश के रूप में शामिल किया गया । SCO के अन्य सदस्य चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान हैं।
  • आतंकवादी, अलगाववादी और चरमपंथी समूहों की गतिविधियों से निपटने तथा धार्मिक असहिष्णुता, आक्रामक राष्ट्रवाद, नृजातीय व नस्लीय भेदभाव, जेनोफोबिया (विदेशियों के प्रति घृणा) आदि के प्रसार को रोकने के लिए नई दिल्ली घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए।

नई दिल्ली घोषणा के तहत

  • भारत ने चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के समर्थन में हस्ताक्षर नहीं किए। BRI का उद्देश्य चीन और शेष विश्व के बीच व्यापार मार्ग विकसित करना है।
  • सदस्य देश 2024 को SCO पर्यावरण वर्ष के रूप में घोषित करने पर सहमत हुए।
  • अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रकों में डिजिटलीकरण की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए डिजिटल रूपांतरण में सहयोग पर वक्तव्य जारी किया गया।

भारत की अध्यक्षता में प्रमुख पहलें (2022-23)

  • भारत ने SCO के भीतर सहयोग के पांच नए स्तंभों की स्थापना की है : स्टार्ट-अप्स और नवाचार, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तीकरण, डिजिटल समावेशन तथा साझी बौद्ध विरासत ।
  • SCO मिलेट फूड फेस्टिवल, फिल्म फेस्टिवल, साझी बौद्ध विरासत पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आदि के माध्यम से लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ाना ।
  • वाराणसी को SCO की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया है ।
  • गौरतलब है कि SCO की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज़ गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों द्वारा की गई थी। वर्ष 2017 भारत और पाकिस्तान इसके स्थायी सदस्य बने।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course