2-DG ऑरल ड्रग (2-DG oral drug)
2-DG ऑरल ड्रग (2-DG oral drug)
हाल ही में, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा कोविड की दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) को वाणिज्यिक रूप से लॉन्च करने फैसला लिया गया है।
विदित हो कि 2-DG ‘ऑरल ड्रग’ है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा कोविड-रोधी दवा के रूप में विकसित किया गया है।
कुछ समय पहले अस्पतालों में कोरोनावायरस रोगियों के उपचार हेतु ‘2-डीजी’ दवा को सहायक चिकित्सा थेरपी के रूप में आपातकाल में प्रयोग करने की अनुमति प्रदान की गई थी ।
‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) किस प्रकार कार्य करती है?
- 2डीजी दवा पाउच में पाउडर के रूप में आती है, जिसे पानी में घोलकर मुहँ के माध्यम से लिया जाता है।
- 2डीजी दवा, वायरस से संक्रमित कोशिकाओं में संग्रहीत हो जाती है, तथा वायरल के संश्लेषण और ऊर्जा उत्पादन को रोककर वायरस को आगे बढ़ने से रोकती है।
प्रभाव:
विषाणु से संक्रमित कोशिकाओं में इसका चयनात्मक संग्रहण, इस दवा को अद्वितीय बनाता है। यह दवा, अस्पताल में भर्ती मरीज के ठीक होने में लगने वाले औसत समय को 60 घंटे और ऑक्सीजन की मांग को 40 % तक कम कर देती है।
स्रोत –पीआईबी
[catlist]