19 जून को जूनटीन्थ दिवस का आयोजन
हाल ही में, अमेरिकी सरकार ने ‘19 जून’ को संघीय अवकाश के रूप में मान्यता दी है, इसे ‘जूनटीन्थ’ (Juneteenth) दिवस भी कहते हैं ।
जूनटीन्थ क्या है?
- 19 जून के दिन ही अमेरिका में दासता की समाप्ति हुई थी, इसीलिए इस दिन को अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता रहा है। इस दिन को ‘मुक्ति दिवस’ या ‘जूनटीन्थ स्वतंत्रता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।
- 19 जून, 1865 को, मेजर जनरल गॉर्डन ग्रेंजर, टेक्सास के गैल्वेस्टन पहुंचे और गृहयुद्ध और दासता दोनों के अंत की घोषणा की। तभी से ‘जूनटीन्थ’अफ्रीकी अमेरिकियों के लिए स्वतंत्रता का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रतीकात्मक दिन बन गया है।
स्रोत – द हिन्दू