भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम (TPF) की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक सम्पन्न

भारतअमेरिका व्यापार नीति फोरम (TPF) की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक सम्पन्न 

हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने वाशिंगटन डीसी में आयोजित भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम (India-U.S. Trade Policy Forum: TPF) की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया है।

13वीं भारतअमेरिका TPF 2023 में चर्चा के प्रमुख विषय

  • वस्तुओं और सेवाओं में द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और 2021 में लगभग 160 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
  • मंत्रियों ने टर्टल एक्सक्लूडर डिवाइस (Turtle Excluder Device: TED) डिजाइन को अंतिम रूप दिए जाने का स्वागत किया ।
  • TED परीक्षणों में तेजी लाने के लिए भारत और अमेरिका के बीच सहयोग यह सुनिश्चित करेगा कि TED समुद्री कछुओं की आबादी पर मछली पकड़ने के प्रभाव को कम करने में प्रभावी हैं और झींगा निर्यात के लिए बाजार तक भारत की पहुंच बहाल करेंगे।
  • भारत ने अमेरिका की सामान्यीकरण वरीयता प्रणाली कार्यक्रम (Generalized System of Preferences program) में अपनी रुचि दिखाई।
  • अमेरिका ने इस बात का संज्ञान लिया कि इस बिंदु पर यू.एस. कांग्रेस द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों के आधार पर विचार किया जा सकता है।
  • इसके अलावा, दोनों देशों के बीच WTO से जुड़े कई विवादों का समाधान खोजने पर बल दिया गया है।
  • दोनों देशों ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता को गहन बनाने के लिए “रेसिलिएंट ट्रेड” (Resilient Trade) पर एक नया वर्किंग ग्रुप लॉन्च किया, जो व्यापार सुविधा, श्रमिकों को लाभ पहुंचाने और सतत व समावेशी विकास को बढ़ावा देने में सक्षम होगा।
  • साथ ही, यह स्थिर व्यापार संबंधों की रेसिलिएन्सी और स्थायित्व को बढ़ा सकता है ।

भारतसंयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार नीति मंच (Trade Policy Forum: TPF)

  • TPF व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच निरंतर जुड़ाव तथा द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने का एक मंच है।
  • TPF की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा अमेरिका की ओर से यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेन्टेटिव (USTR) द्वारा की जाती है।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities