स्टे सेफ ऑनलाइन अभियान और ‘G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (DIA) लॉन्च
हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) ने ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ अभियान और ‘G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (DIA) लॉन्च किया है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) के लिए नोडल एजेंसी है।
- भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान MeitY तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
- ये क्षेत्र हैं- डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI), साइबर सुरक्षा और डिजिटल कौशल विकास ।
- DPI में ऐसी मूलभूत जनसंख्या -स्तरीय प्रौद्योगिकी प्रणालियां शामिल हैं, जिन पर डिजिटल अर्थव्यवस्था संचालित होती है।
- इनमें पहचान प्रणाली, भुगतान प्रणाली, डेटा एक्सचेंज और सामाजिक रजिस्ट्रियां शामिल होती हैं। उदाहरण के लिए आधार और UPI डिजिटल प्रणाली ।
स्टे सेफ ऑनलाइन अभियान के बारे में
- इसका उद्देश्य ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्यापक उपयोग और डिजिटल भुगतान को तेजी से अपनाने के कारण यह जरुरी हो गया है।
- इसके तहत इन्फोग्राफिक्स आदि के माध्यम से अलग-अलग भाषाओं में जागरूकता से संबंधित कंटेंट का प्रसार करना शामिल है।
G20-DIA के बारे में
- इसका उद्देश्य G20 सदस्य देशों के साथ-साथ आमंत्रित गैर – सदस्य राष्ट्रों के स्टार्ट-अप्स द्वारा विकसित नवीन और प्रभावशाली डिजिटल तकनीकों को पहचानना, उन्हें मान्यता देना और अपनाने योग्य बनाना है ।
- इसके तहत छह विषयों (थीम) से जुड़े डिजिटल समाधान प्राप्त किए जाएंगे।
- ये विषय हैं- एग्री-टेक, हेल्थ- टेक, एड – टेक, फिनटेक, सिक्योर्ड डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्कुलर इकोनॉमी ।
स्रोत – पी.आई.बी.