प्रधानमंत्री की सुरक्षा योजना किस प्रकार निर्मित की जाती है
किसी भी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा की योजना बनाना एक विस्तृत कार्य है। इसमें केंद्रीय एजेंसियां और राज्य पुलिस बल दोनों शामिल होते हैं। इसके लिए विशेषसुरक्षा दल (Special Protection Group: SPG) की ‘ब्लू बुक’ में व्यापक दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं।
केवल SPG ही प्रधानमंत्री को निकटवर्ती सुरक्षा प्रदान करता है।
जब प्रधानमंत्री किसी भी राज्य की यात्रा कर रहे होते हैं, तो समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य पुलिस की होती है।
उनकी जिम्मेदारी खुफिया जानकारी एकत्र करने, मार्ग की सुरक्षा करने, कार्यक्रम स्थल को सुरक्षित करने और भीड़ प्रबंधन की होती है।
सुरक्षा के समक्ष किसी भी खतरे के बारे में इनपुट प्रदान करने के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जिम्मेदार हैं।
हालांकि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा की व्यवस्था कैसे की जाए, इस पर अंतिम निर्णय SPG ही करती है।
SPG के बारे में
- SPG की स्थापना वर्ष 1985 में की गई थी। संसद द्वारा पारित विशेष सुरक्षा दल अधिनियम, 1988 के माध्यम से इसे विनियमित किया जाता है।
- इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके वर्तमान परिवार के सदस्यों को निकटवर्ती सुरक्षा प्रदान करना है।
- SPG ने न केवल अपनी कार्यप्रणाली में बल्कि आसूचना ब्यूरो (IB) और राज्य/संघ राज्यक्षेत्रों के पुलिस बलों के सहयोग से समग्र सुरक्षा व्यवस्था में भी नवीन तरीकोंको अपनाकर अपने उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास किया है।
स्रोत –द हिन्दू