ग्रामीण बुजुर्गों के लिए बेल ऑफ फेथ सेवा

ग्रामीण बुजुर्गों के लिए बेल ऑफ फेथ सेवा

हाल ही में केरल राज्य के गांवों में अकेले रहने वाले वृद्ध नागरिकों के लिए ‘बेल ऑफ फेथ सेवा‘ (Bell of Faith) अर्थात ‘धर्म-घंटी’ योजना शुरू की गई है । इससे पहले भी यह योजना केरल के शहरी परिवारों में सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है।

‘बेल ऑफ फेथ’ योजना

  • ‘बेल ऑफ फेथ’ योजना, केरल राज्य की ‘सामुदायिक पुलिसिंग योजना’ के अनुरूप परिकल्पित एक वृद्धों की सुरक्षा संबंधी योजना है।
  • इसके तहत बुजुर्ग नागरिक संकट की स्थिति में रिमोट से नियंत्रित अलार्म के माध्यम से ‘तेज आवाज’ का उपयोग करके अपने पड़ोसियों को अपनी मदद के लिए बुला सकते है। केरल में वर्ष 2018 से यह योजना कार्यान्वित की जा रही है।

बेल ऑफ फेथ’ योजना का महत्व

  • ‘बेल ऑफ फेथ’ योजना, बुजुर्गों की सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सामुदायिक भागीदारी का एक बेहतर उदाहरण स्थापित करती है। COVID -19 महामारी के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति आशंकित रहने वाले वृद्धों के लिए यह योजना बहुत सहायक हो सकती है।

स्रोत: पी आई बी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities