ऑपरेशन समुद्र सेतु-II (Operation SamudraSetu II)
ऑपरेशन समुद्र सेतु-II (Operation SamudraSetu II)
- भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने हाल ही में ऑपरेशन समुद्र सेतु II (Operation SamudraSetu II) लांच किया है। यह ऑपरेशन देश की ऑक्सीजनआवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करेगा।
ऑपरेशन के बारे में:
- इस ऑपरेशन के तहत, तरल ऑक्सीजनभरेक्रायोजेनिककंटेनरों को ले जाने के लिए युद्धपोत तैनात किए गए हैं।
- इस ऑपरेशन के लिए दो जहाज आईएनएस तलवार (INS Talwar) और आईएनएसकोलकाता (INS Kolkata) को तैनात किया गया है।
- INS तलवार 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का परिवहन मनामा से मुंबई तक करेगी।
- आईएनएसकोलकाता को मेडिकल सामग्री की आपूर्ति के लिए पहले दोहा जायेगा और फिर तरल ऑक्सीजन टैंक के लिए कुवैत जायेगा।
- INS ऐरावत (INS Airavat) को लिक्विडऑक्सीजनटैंकों के लिए सिंगापुर भेजा जायेगा।आईएनएसजलाश्व (INS Jalashwa) को भी इस मिशन के लिए भेजा जाएगा।
- त्रिकंद, कोच्चि और ताबर में तैनात अन्य जहाजों को भी राष्ट्रीय प्रयास में शामिल होने के लिए मोड़ दिया जाएगा।
- दक्षिणी नौसेना कमान के आईएनएसशार्दुल (INS Shardul) को ऑपरेशन में शामिल होने के लिए तैयार किया गया है।यह ऑपरेशन भारतीय रेलवे के तहत पहले से चल रहे ऑक्सीजनएक्सप्रेस (Oxygen Express) मिशन को बढ़ाएगा।
ऑपरेशन समुद्र सेतु-I (Operation SamudraSetu- I)
- ऑपरेशन समुद्र सेतु-I को मई, 2020 में लॉन्च किया गया था। यह COVID-19 के दौरान विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया था। इसने 3,992 भारतीयों को सफलतापूर्वक घर वापस लाया।
- 2006 और 2015 में भारतीय नौसेना द्वारा इसी तरह के निकासी कार्यक्रम किए गए थे। 2016 में, बेरूत से भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन सुकून (Operation Sukoon) शुरू किया गया था। 2015 में, यमन से भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन राहत (Operation Rahat) शुरू किया गया था।
स्रोत: लाइवमिंट
[catlist]