हाल ही में भारत बायोटेक ने इंट्रोनेजल कोविड वैक्सीन (नाक के जरिये दी जाने वाली) कोविड वैक्सीन, बीबीवी 154 के दूसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है।
यह एक नोवल एडेनो वायरस वाहक वैक्सीन है।
लाभ – इंट्रोनेजल कोविड वैक्सीन (बीबीबी145)
अन्य टीके केवल एंटीबॉडी का उत्पादन करते हैं, परन्तु इंट्रानेजल वैक्सीन एंटीबॉडी का उत्पादन करने के साथ-साथ संक्रमण के जोखिम को भी कम करती हैं।
आसान वितरण- सिरिंज व सुई की आवश्यकता नहीं होती।
अतिरिक्त प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया–
- रक्त में प्रतिरक्षा के अलावा, यह नाक और मुंह एवं फेफड़ों के ऊतकों में पाए जाने वाली कोशिकाओं की प्रतिरक्षा को भी सक्रिय करता है।
- इसकी केवल अल्प मात्रा आमतौर पर 1 मिलीलीटर की आवश्यकता होगी।
स्रोत –पीआईबी
Was this article helpful?
YesNo