इंटरनेशनल साइंस काउंसिल (International Science Council: ISC)

इंटरनेशनल साइंस काउंसिल (International Science Council: ISC)

हाल ही में इंटरनेशनल साइंस काउंसिल (ISC) ने “अनप्रेसिडेंटेड एंड अनफिनिश्ड: कोविङ-19 एंड इम्प्लीकेशंस फॉर नेशनल एंड ग्लोबल पॉलिसी”, नामक रिपोर्ट जारी की है।

  • इसमें ISC ने संयुक्त राष्ट्र से एक नया विज्ञान सलाहकारी तंत्र स्थापित करने का आह्वान किया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम वैश्विक महामारी के प्रभाव को कम करने में मदद करेगा। साथ ही, कोविड-19 के परिणामस्वरूप बढ़ी हुई असमानताओं और सुभेद्यताओं को दूर करने के लिए बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेगा।
  • कोविङ-19 के ये प्रभाव कम से कम वर्ष 2027 तक जारी रहेंगे।
  • ISC का मुख्यालय पेरिस में स्थित है। यह एक गैर-सरकारी संगठन है। इसे वर्ष 2018 में इंटरनेशनल साइंस काउंसिल और इंटरनेशनल सोशल साइंस काउंसिल को मिलाकर बनाया गया था।
  • यह 200 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक संघों, संस्थाओं, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय वैज्ञानिक संगठनों आदि के साथ तीसरा सबसे बड़ा वैश्विक विज्ञान संगठन है।

स्रोत –द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities