‘हैवी वेट टारपीडो (HWT) वरुणास्त्र’ का लाइव वारहेड के साथ सफलतापूर्वक परीक्षण
हाल ही में स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित हैवी वेट टारपीडो ‘वरुणास्त्र’ (Varunastra) का भारतीय नौसेना ने समुद्र के नीचे के लक्ष्य के खिलाफ लाइव वारहेड के साथ सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ।
यह स्वदेशी हैवी वेट टारपीडो, नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं को बढ़ाएगा ।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वरुणास्त्र जहाज से प्रक्षेपित होने वाला एंटी-सबमरीन टारपीडो है, जिसमें कम ड्रिफ्ट नेविगेशनल सिस्टम, ध्वनिक होमिंग, उन्नत ध्वनिक काउंटर माप सुविधाएँ, स्वायत्त मार्गदर्शन एल्गोरिदम, नॉन सेंसिटिव युद्ध सामग्री वारहेड इत्यादि है।
टॉरपीडो को एक पनडुब्बी से दागा गया और 40 किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा गया।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के विज़ाग स्थित नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला (NSTL) ने वरुणास्त्र मिसाइल प्रणाली को डिज़ाइन किया है, और इसके उत्पादन के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) जिम्मेदार है।
वरुणास्त्र हैवी वेट टारपीडो एक विद्युत चालित टारपीडो है जो पनडुब्बी रोधी और जहाज रोधी संचालन में सक्षम है।
इसकी अधिकतम स्ट्राइक रेंज 40 किलोमीटर है, और यह 600 मीटर की अधिकतम गहराई पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से यात्रा कर सकता है।
स्रोत – द हिन्दू