हैदरपुर आर्द्रभूमि
हाल ही में भारत ने हैदरपुर आर्द्रभूमि को देश के 47वें रामसर स्थल के रूप में नामित किया है।
- रामसर एक आर्द्रभूमि स्थल है। इसे रामसरकन्वेंशन के तहत नामित किया गया है। यह कन्वेंशन एक अंतर-सरकारी पर्यावरण संधि है। यह संधि वर्ष 1975 में लागू हुई थी।
- हैदरपुर आर्द्रभूमि उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर-बिजनौर सीमा पर स्थित है।
- इसका गठन वर्ष 1984 में सोलानी और गंगा नदियों के संगम पर मध्य गंगा बैराज के निर्माण द्वारा किया गया था। यह हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य का एक हिस्सा है।
स्रोत – द हिन्दू