हाल ही में भारत ने हैदरपुर आर्द्रभूमि को देश के 47वें रामसर स्थल के रूप में नामित किया है।
- रामसर एक आर्द्रभूमि स्थल है। इसे रामसरकन्वेंशन के तहत नामित किया गया है। यह कन्वेंशन एक अंतर-सरकारी पर्यावरण संधि है। यह संधि वर्ष 1975 में लागू हुई थी।
- हैदरपुर आर्द्रभूमि उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर-बिजनौर सीमा पर स्थित है।
- इसका गठन वर्ष 1984 में सोलानी और गंगा नदियों के संगम पर मध्य गंगा बैराज के निर्माण द्वारा किया गया था। यह हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य का एक हिस्सा है।
स्रोत –द हिन्दू