विनिंग ओवर मदर्स विद हेपेटाइटिस बी (WOMB / वॉम्ब) कार्यक्रम
- हाल ही में विनिंग ओवर मदर्स विद हेपेटाइटिस बी (WOMB / वॉम्ब) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- इस कार्यक्रम को यकृत और पित्त विज्ञान संस्थान (दिल्ली) तथा दिल्ली सरकार ने मिलकर शुरू किया है।
- इसका उद्देश्य माता से शिशु में हेपेटाइटिस-बी के संचरण के बारे में जागरूकता फैलाना है।
- यह जागरूकता अभियान हेपेटाइटिस-बी से पीड़ित 100 माताओं को एंबेसडर और शिक्षक के रूप में नियुक्त करके संचालित किया जाएगा ।
- यह कार्यक्रम ‘येलो रिबन अभियान की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था। येलो रिबन अभियान वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्ष 1998 में शुरू किया गया था ।
हेपेटाइटिस–बी के बारे में:
- यह रोग हेपेटाइटिस बी वायरस के कारण होता है।
- इससे लोगों को सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसे गंभीर रोग हो सकते हैं। इस प्रकार यह मृत्यु का उच्च जोखिम पैदा करता है।
- यह रोग जन्म के दौरान माता से बच्चे में और क्षैतिज संचरण (संक्रमित रक्त के जरिए) के माध्यम से होता है।
- वर्तमान में इसका टीका उपलब्ध है। वैक्सीन द्वारा हेपेटाइटिस-बी की रोकाथाम की जा सकती है जो कि एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय हैं।
स्रोत – द हिन्दू