हेनले पासपोर्ट सूचकांक
यह सूचकांक विभिन्न देशों के पासपोर्ट को उन गंतव्यों की संख्या के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है, जहां उनके धारक बिना पूर्व-वीजा के पहुंच सकते हैं।
हेनले पासपोर्ट सूचकांक लंदन स्थित हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा जारी किया जाता है। यह नागरिकता और निवास संबंधी मामलों की विश्व स्तरीय सलाहकार फर्म है। भारत की पासपोर्ट शक्ति में वर्ष 2021 की तुलना (90वां स्थान) में इस तिमाही में सुधार हुआ है। अब यह 83वें स्थान पर है। जापान और सिंगापुर सूचकांक में शीर्ष पर हैं।
स्रोत – द हिन्दू