हेनले पासपोर्ट सूचकांक- 2021
- हाल ही में हेनले पासपोर्ट सूचकांक- 2021 जारी किया गया। इसमें दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की सूची में भारतीय पासपोर्ट स्थान 85वें स्थान पर पहुंच गया है।इससे पहले यह 3 अंक पर था।
- 16 वर्षों से हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा प्रतिवर्ष हेनले पासपोर्ट सूचकांक जारी किया जाता है।
हेलने पासपोर्ट सूचकांक:
- हेनले पासपोर्ट सूचकांक एक वैश्विक रैंकिंग व्यवस्था है जिसमें विभिन्न देशों को उनके नागरिकों को पर्यटन में मिलने वाली स्वतंत्रता के आधार पर रैंक दिया जाता है।
- 2006 में आरम्भ होने वाले इस सूचकांक का नाम पहले हेलने एंड पार्टनर्स वीसा रिस्ट्रिकशंस सूचकांकथा जिसे जनवरी, 2018 में हेलने पासपोर्ट सूचकांक नाम दिया गया।
- इस सूचकांक में पासपोर्टों की रैंकिंग इस आधार पर दी जाती है कि उनके माध्यम से कितने देशों की यात्रा “बिना वीजा” के की जा सकती है।
रैंकिंग की तकनीक:
- हेलने पासपोर्ट सूचकांक में पासपोर्टों की रैंकिंग इस आधार पर की जाती है कि उनके माध्यम से कितने अन्य क्षेत्रों में बिना पूर्व-वीजा की यात्रा की जा सकती है। इसके लिए (इंटरमीडिएट एयर ट्रांसपोर्ट अथोरिटी –आईएटीए )डाटाबेस में वर्णित सभी प्रमुख गन्तव्य देशों और क्षेत्रों पर विचार किया जाता है।
- यह सूचकांक अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन प्राधिकरण (आईएटीए) द्वारा 199 पासपोर्टों और 227 पर्यटन स्थलों के सम्बन्ध में दिए गये आँकड़ों पर आधारित होता है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य:
इस वर्ष के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स- 2021 में अधिकांशतः शीर्ष देश यूरोपीय हैं। हालांकि, शीर्ष तीन स्थानों पर एशियाई देश हैं।
ये तीन देश हैं:
- जापान: जापान के पासपोर्ट के साथ 191 देशों की बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है।
- सिंगापुर: यहाँ के पासपोर्ट के साथ 190 देशों की बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है।
- कोरिया और जर्मनी: यहाँ के पासपोर्ट के साथ 189 देशों की यात्रा की जा सकती है।
इस रैंकिंग में अफगानिस्तान अंतिम 110वें स्थान पर है।
स्रोत –द हिन्दू