हिमालय में जल विद्युत परियोजनाएं
हाल ही में विश्व बैंक का एक पैनल ‘विष्णुगढ़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (VPHEP) से पर्यावरण को होने वाली क्षति की जांच करने के लिए सहमत हो गया है।
यह परियोजना उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन है ।
भारतीय हिमालय में समृद्ध जलविद्युत क्षमता मौजूद है। यह क्षेत्र तीन प्रमुख नदी बेसिनों (गंगा, सिंधु और ब्रह्मपुत्र) का स्थल भी है।
वर्ष 2013 की केदारनाथ बाढ़ के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं के विकास को पर्यावरण मंत्रालय की समीक्षा के लिए लंबित कर दिया था।
पर्यावरण मंत्रालय ने ‘बी.पी. दास समिति की रिपोर्ट के आधार पर, गंगा नदी बेसिन में VPHEP सहित निर्माण के उन्नत चरणों में चल रही सात जलविद्युत परियोजनाओं को अनुमति दी थी।
स्रोत –द हिन्दू