हिमनद झील एटलस
हाल ही में, भारत सरकार के‘जल शक्ति मंत्रालय’ द्वारा गंगा नदी घाटी का अद्यतन हिमनद झील एटलस (Glacial Lakes Atlas) मानचित्र जारी किया गया है।
मुख्य तथ्य
- जल शक्ति मंत्रालय’ द्वारा जारी किये गए इस एटलस में, गंगा बेसिन की लगभग 4,707 हिमनद झीलों को मानचित्रण के लिए शामिल किया गया है।
- इस अध्ययन में रिसोर्ससैट-दो (Resourcesat-2) लीनियर इमेजिंग सेल्फ स्कैनिंग सेंसर-IV (LISS-IV) उपग्रह डेटा का उपयोग करके पच्चीस हेक्टेयर से अधिक जल प्रसार क्षेत्र वाली ग्लेशियल झीलों का मानचित्रण किया गया है।
- यह एटलस, नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), इसरो के भुवन पोर्टल पर उपलब्ध है।
स्रोत : द हिन्दू