हाटी समुदाय
हाटी समुदाय हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में निवास करता है। इस समुदाय के लोग स्वयं को वर्ष 1967 से अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। वर्ष 1967 में उत्तराखंड के जौनसार बावर के हाटी समुदाय को ‘अनुसूचित जनजाति’ सूची में शामिल किया गया था।
दोनों राज्यों में यह समुदाय गिरि और टोंस नदियों द्वारा विभाजित है। परन्तु इनकी परंपराएं समान हैं। इनके मध्य अंतर्विवाह संबंध होना सामान्य बात है।
हाटी आपस में घनिष्ठ समुदाय है। इनका यह नाम कस्बों में “हाट” नामक छोटे बाजारों में घरों में उगाई गई सब्जियों, फसल, मांस और ऊन आदि बेचने की उनकी विशेष परंपरा के कारण पड़ा है।
स्रोत –द हिन्दू