हाई एनर्जी लेजर सिस्टम (HELS) विकसित करने के लिए DRDO के साथ साझेदारी

हाई एनर्जी लेजर सिस्टम (HELS ) विकसित करने के लिए DRDO के साथ साझेदारी

हाल ही में SFO टेक्नोलॉजीज ने हाई एनर्जी लेजर सिस्टम (HELS ) विकसित करने के लिए DRDO के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत, DRDO के सेंटर फॉर हाई एनर्जी सिस्टम्स एंड साइंसेज (CHESS ) के साथ सहयोग किया गया है। इस सहयोग से 2kW सिंगल – मोड कंटीन्यूअस वेव फाइबर लेजर का विकास किया जाएगा ।

CHESS, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत HELS पर अनुसंधान एवं कार्य के लिए एक रक्षा प्रयोगशाला है ।

HELS के बारे में

  • HELS हथियार पर्याप्त तापीय ऊर्जा का उत्सर्जन करते हैं। यह ऊर्जा एक पारंपरिक युद्ध सामग्री का उपयोग किए बिना एक लक्ष्य को सीधे अप्रभावी बना सकती है।
  • ये हथियार हवा, जमीन, समुद्र और अंतरिक्ष में लक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं।
  • HELS एक लेजर हथियार है। यह निर्देशित ऊर्जा हथियार (Directed-energy weapon-DEW) श्रेणी से संबंधित है ।
  • DEW एक व्यापक शब्दावली है। इसका उपयोग उन सभी प्रौद्योगिकियों को इंगित करने के लिए किया जाता है, जो केंद्रित विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा या परमाणु या उप-परमाणु कणों का एक बीम उत्पन्न कर सकते हैं।
  • इस क्षेत्र में भारत जो हथियार विकसित कर रहा है, उसे डायरेक्शनली अनरिस्ट्रिक्टेड रेगन ऐरे (DURGA II) नाम दिया गया है।
  • अन्य परियोजनाएं: किलो एम्पीयर लीनियर इंजेक्टर (KALI), प्रोजेक्ट आदित्य और एयर डिफेंस डेजलर्स ।

DEW के लाभ :

  • ये हथियार स्पीड ऑफ लाइट इंगेजमेंट प्रदान करते हैं । इससे प्रतिक्रिया और ट्रैकिंग बहुत तीव्र बन जाती है। ‘स्टील्थ हथियार प्रणाली जैसा प्रदर्शन (शांत और अदृश्य बीम) ।
  • घातक और गैर- घातक दोनों अनुप्रयोगों के लिए लक्ष्य को सटीक तरीके से भेदा जा सकता है ।
  • इनकी प्रति शॉट लागत कम होती है ।
  • रूस, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, इजरायल और चीन DEW विकसित करने के लिए मजबूत कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course