इसरो ने हाइपरसोनिक व्हीकल का परीक्षण आयोजित किया

इसरो ने हाइपरसोनिक व्हीकल का परीक्षण आयोजित किया 

  • हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ (HQ IDS) के साथ ज्वाइंट हाइपरसोनिक व्हीकल (Joint hypersonic vehicle) का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है ।
  • इस परीक्षण के दौरान व्हीकल ने उच्च क्षमता (High Quality) का प्रदर्शन किया और सभी जरूरी पैरामीटर भी हासिल कर लिए गए हैं।

हाइपरसोनिक वाहन के बारे में

  • एक हाइपरसोनिक व्हीकल एक ऐसा व्हीकल है जो मैक 5 (ध्वनि की गति से पांच गुना तेज) से अधिक गति से यात्रा करने में सक्षम है। यह एक हवाई जहाज, मिसाइल या अंतरिक्ष यान हो सकता है।
  • चीन, भारत, रूस और अमेरिका जैसे देश हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करने की अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं।

हाइपरसोनिक वाहनों को विकसित करने के लिए भारत के प्रयास

  • भारतीय वैज्ञानिक इस समय रूस के साथ मिलकर हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित कर रहे हैं।
  • इसके अलावा भारतीय वैज्ञानिक ‘हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल’ (HSTDV) प्रोग्राम के तहत एक स्वदेशी, दोहरे-सक्षम हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकास के भी काम कर रहे हैं,
  • दोहरे-सक्षम हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल मिसाइल परमाणु और पारंपरिक हथियार दोनों को पहुंचाने में सक्षम हैं।

हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल

  • 2020 में, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) ने ‘हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल’ (Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle- HSTDV) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था ।
  • इसमें ‘हाइपरसोनिक एयर-ब्रीदिंग स्क्रैमजेट’ (Hypersonic Air-breathing Scramjet) तकनीक का उपयोग किया गया है।
  • यह विमान ध्वनि की गति से 6 गुना अर्थात् मैक-6 के वेग से अपने इच्छित उड़ान पथ पर यात्रा कर सकता है।
  • HSTDV एक मानव रहित स्क्रैमजेट प्रदर्शन विमान है जो हाइपरसोनिक और लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों के साथ-साथ छोटे उपग्रहों को सस्ती कीमत पर पहुंचाने में सक्षम है।
  • ट्रायल रन के दौरान यह 23 सेकंड के लिए मैक 6 की गति तक पहुंच गया।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course