अमेरिका द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइल बूस्टर परीक्षण
संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन और रूस के साथ हथियारों की स्पर्धा में अपने ‘एयर-लॉन्च्ड रैपिड रिस्पांस वेपन’ (ARRW) बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
इन दो अलग-अलग हाइपरसोनिक मिसाइलों को अमेरिकी हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने डिजाइन और विकसित किया है।
हाइपरसोनिक हथियार ऊपरी वायुमंडल में ध्वनि की गति से पांच गुना (मैक 5) या लगभग 6,200 मी. प्रति घंटे की गति से गमन करते हैं।
इससे पहले मई में रूस ने हाइपरसोनिक ‘जिरकोन क्रूज मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया था।
वर्ष 2020 में, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक ‘हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटेड व्हीकल’ (HSTDV) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।
इसके माध्यम से हाइपरसोनिक एयर–ब्रीदिंग स्कैमजेट प्रौद्योगिकी का सफल प्रदर्शन किया गया था।
वर्तमान में केवल अमेरिका, रूस और चीन के पास ही हाइपरसोनिक तकनीक है।
स्रोत –द हिन्दू