हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस
इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा डिजाइन किया गया है। यह अर्द्ध-स्वदेशी और एकल इंजन व बहु-भूमिका वाला लड़ाकू जेट है। इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया गया है।
- इसकी परिकल्पना वर्ष 1984 में की गई थी। इसकी पहुंच-सीमा 400 कि.मी. तक है। इसका उपयोग मुख्य रूप से हवा से जमीन के नजदीकी ऑपरेशन्स के लिए किया जाएगा। यह अपनी श्रेणी में विश्व का सबसे छोटा और सबसे हल्का सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है।
- यह अत्याधुनिक सैटेलाइट एडेड इनर्शियल नेविगेशन प्रणाली से सुसज्जित है।
- LCA के बड़े विमान का संस्करण LCAMK-2 इस वर्ष के अंत तक या वर्ष 2023 की शुरुआत में प्रस्तुत किया जाएगा।
स्रोत – द हिन्दू