भारतीय रिज़र्व बैंक का ‘हर पेमेंट डिजिटल’ मिशन शुरू

भारतीय रिज़र्व बैंक का हर पेमेंट डिजिटलमिशन शुरू

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह (DPAW) 2023 के दौरान डिजिटल भुगतान अपनाओ; औरों को भी सिखाओ” थीम के साथ ‘हर पेमेंट डिजिटल’ (Har Payment Digital) मिशन शुरू किया है।

  • ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल जागरूकता सप्ताह 6 से 12 मार्च 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।
  • जागरूकता सप्ताह के दौरान, RBI के क्षेत्रीय कार्यालय भारतीय G20 अध्यक्षता के तहत ‘जन भागीदारी’ कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
  • इसी तरह की पहल बैंक और गैर-बैंक पेमेंट सिस्टम ऑपरेटरों द्वारा की जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 75 गांवों को गोद लेने और उन्हें डिजिटल पेमेंट सक्षम गांवों में बदलने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।
  • इस पहल के तहत, पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर (PSOs) देश भर में इन गांवों को गोद लेंगे और डिजिटल भुगतान के लिए जागरूकता बढ़ाने और मर्चेंट्स को शामिल करने के उद्देश्य से इनमें से प्रत्येक गांव में दो शिविर आयोजित करेंगे।
  • आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारत की पेमेंट सिस्टम्स पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुई है और अब चौबीसों घंटे तत्काल पेमेंट की सुविधा के लिए कई प्रणालियां उपलब्ध हैं।
  • दिसंबर 2022 से देश में पेमेंट प्रणालियों ने हर महीने 1000 करोड़ से अधिक लेनदेन किये हैं।
  • यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के बारे में बात करते हुए, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि UPI लेनदेन की मात्रा जनवरी 2017 में 0.45 करोड़ से बढ़कर जनवरी 2023 में 804 करोड़ हो गई है।

स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course