हरियाणा सरकार द्वारा ब्लैक फंगस रोग अधिसूचित बीमारी (Notified Disease) घोषित

Share with Your Friends

हरियाणा सरकार द्वारा ब्लैक फंगस रोग अधिसूचित बीमारी (Notified Disease) घोषित

  • हाल ही में हरियाणा में ब्लैक फंगस रोग फैला हुआ है, जिसे हरियाणा सरकार ने अधिसूचित बीमारी (Notified Disease) के रूप में घोषित कर दिया है।
  • किसी बीमारी को अधिसूचित बीमारी घोषित करने का अभिप्राय है कि, अब सरकारी अधिकारियों को ब्लैक फंगस रोग (Black Fungus Disease) के प्रत्येक मामले के बारे सरकार को सूचित करना होगा।

म्यूकोर्मिकोसिस या “ब्लैक फंगस”

  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार, म्यूकोर्मिकोसिस या “ब्लैक फंगस” मुख्य रूप से उन लोगों में होता है जो अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ रहे होते हैं। यह मरीज की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है।
  • वर्तमान में भारत में COVID-19 महामारी ने ब्लैक फंगस को एक खतरनाक बीमारी का रूप दे दिया है, और कुछ लोगों की जान भी चली गई है।

बीमारी की अधिसूचित श्रेणी

  • उस जगह जहाँ पर यह बीमारी पाई जाती है, वहां डॉक्टरों को अपने मरीजों में बीमारी के होने की सूचना जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देनी होती है।
  • इस प्रकार यह अधिकारियों को बीमारी के प्रसार की जानकारी एकत्र करने, बीमारी की निगरानी करने और प्रारंभिक चेतावनियां निर्धारित करने में मदद करेगा।

अधिसूचित रोग (Notified Diseases) क्या हैं?

  • यह वह बीमारी है जिसके होने की सूचना कानूनी तौर पर सरकार को देनी होती है।

अधिसूचित रोग पर डब्ल्यूएचओ (WHO on Notifiable/Notified Diseases)

  • डब्ल्यूएचओ के अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम, 1969 अनुसार अधिसूचित रोगों की रिपोर्टिंग अनिवार्य है। इससे डब्ल्यूएचओ को उसकी वैश्विक निगरानी और सलाहकार की भूमिका में मदद मिलेगी। वर्तमान में यह सूची केवल तीन मुख्य रोगों अर्थात् पीला बुखार, हैजा और प्लेग तक सीमित है।

क्या केंद्र सरकार अधिसूचित बीमारी घोषित कर सकती है?

  • वस्तुतःस्वास्थ्य राज्य का विषय है, इसलिए केवल राज्य सरकारों को ही अधिसूचित रोग घोषित करने का अधिकार है, लेकिन, केंद्र सरकार अधिसूचित रोगों की एक सूची रखती है।

भारत में अधिसूचित रोगों की सूची

  • एनीमिया, खसरा, रेबीज, विटामिन-ए की कमी, टाइफाइड, स्कार्लेट ज्वर, एड्स, हेपेटाइटिस बी, डेंगू बुखार, मलेरिया, काली खांसी, पोलियो, सेरेब्रो स्पाइनल फीवर, कुष्ठ, हेपेटाइटिस, हैजा, आयोडीन की कमी, कुपोषण, तपेदिक, चेचक प्लेग, खसरा, इन्फ्लूएंजा, डिप्थीरिया, चिकन पॉक्स।

स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

More Current Affairs

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

UPSC IAS Best Online Classes & Course At Very Affordable price

Register now

Youth Destination Icon