स्वच्छ सर्वेक्षण, 2022 के परिणाम घोषित
हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण (SS) 2022 के परिणाम घोषित किए गए हैं ।
सर्वेक्षण के मुख्य निष्कर्ष निम्नलिखित रहे:
- 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
- 100 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है।
यह रैंकिंग आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-1) 2.0 के लिए आयोजित समारोह में प्रदान की थी।
स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में
- इसे वर्ष 2016 से MoHUA द्वारा SBM-U के तहत आयोजित किया जा रहा है। यह विश्व का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता और सफाई सर्वेक्षण है।
- इसकी शुरुआत 73 शहरों के सर्वेक्षण के साथ हुई थी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 4354 शहरों का सर्वेक्षण किया गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण – 2022 में निम्नलिखित पर बल दिया गया थाः
- एंड-टू-एंड डिजिटल मॉनिटरिंग,
- स्वच्छ सिटी टेक्नोलॉजी चैलेंज- नागरिकों/स्टार्ट-अप्स आदि से अभिनव समाधान,
- लैंगिक और सामाजिक समावेशन,
- कोविड-19 से निपटने में कार्रवाई के साथ नगरपालिका के अग्रिम पंक्ति के कर्मियों पर अधिक ध्यान स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (SSG) 2022 पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।
यह रैंकिंग निम्नलिखित मात्रात्मक और गुणात्मक स्वच्छता मानकों पर आधारित है:
- प्रत्यक्ष अवलोकन, नागरिकों से प्राप्त फीडबैक, तथा सेवा स्तर की प्रगति।
- स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, जलशक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने वर्ष 2018 से शुरू किया था। यह सर्वेक्षण SBM-ग्रामीण के तहत किया जाता है।
- बड़े राज्यों की श्रेणी में तेलंगाना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। छोटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी के अंतर्गत अंडमान व निकोबार द्वीप समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
अन्य संबंधित सुर्खियां–
- रेट्रोफिट टू ट्विन पिट अभियानः यह अभियान मल गाद अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन की दिशा में घरों में दोहरे गड्ढे वाले शौचालयों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
- ‘स्वच्छ जल से सुरक्षा‘: यह अभियान स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए शुरू किया गया है। साथ ही, यह ग्रामीण घरों में आपूर्ति किए जाने वाले जल की गुणवत्ता की निगरानी में भी मदद करेगा।
स्रोत – लाइवमिंट