स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 के तहत ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021’ का शुभारंभ
हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)के ‘दूसरे चरण’के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 का शुभारंभ किया है ।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 :
- ग्रामीण क्षेत्रों में ओ.डी.एफ. प्लस पहलों में तेजी लाने और ओ.डी.एफ. निरंतरता में वर्धन हेतु स्वच्छता, आरोग्यकारिता एवं साफ-सफाई का एक सर्वेक्षण है। साथ ही, यह ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SWM) गतिविधियों में सुधार की गति बढ़ाने पर भी केंद्रित है।
- पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) ने वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण’आरंभ किया था।
- सर्वेक्षण 2021 के संचालन के लिए एक विशेषज्ञ एजेंसी को कार्यभार सौंपा गया है।
महत्वः
- यह सर्वेक्षण जमीनी स्तर पर चुनौतियों की पहचान करके और सभी राज्यों के साथ कार्य करके परिणामों में व्याप्त अंतराल को समाप्त करने में सहायता करेगा ।
- स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण ने गांवों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ावा दिया है, ताकि स्वच्छ गांवों के निर्माण की दिशा में गांवों द्वारा नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।
- नागरिक प्रतिपुष्टि कार्यक्रम को और मजबूत करेगी। स्वच्छ भारत मिशन को वर्ष 2014 में सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्राप्त करने के प्रयासों में तेजी लाने और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आरंभ किया गया था।
- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जल शक्ति मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।
- स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MOHUA) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
स्रोत – द हिन्दू