स्माइल-75 पहल
हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने स्माइल-75 (Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise -SMILE-75) पहल शुरू की है ।
इस पहल के अंतर्गत, चिन्हित किए गए 75 नगर निगम में भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों का व्यापक रूप से पुनर्वास किया जायेगा । स्माइल योजना केंद्रीय क्षेत्र की एक योजना है।
इसे ट्रांसजेंडर समुदाय और भिक्षावृत्ति में लगे लोगों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए डिजाइन किया गया है। इसे वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26 के बीच लागू किया जाएगा।
स्माइल योजना की दो उप-योजनाएं निम्नलिखित हैं:
इस योजना में दो उप-योजनाएं शामिल हैं- ‘ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास की केंद्रीय क्षेत्र की योजना’ और ‘भिक्षावृत्ति के कार्य में लगे लोगों के व्यापक पुनर्वास की केंद्रीय क्षेत्र की योजना’।
स्रोत –द हिन्दू