स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
हाल ही में, पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल द्वारा ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ प्रारंभ की गई है। ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ की सहायता से उच्च शिक्षा में अध्ययन करने वाले छात्रों को 10 लाख रुपए तक का सॉफ्ट लोन प्रदान किया जाएगा।
योजना के मुख्य बिंदु
- इस योजना के तहत कोई भी ऐसा छात्र जो पश्चिम बंगाल में कम-से-कम कक्षा 10 तक शिक्षा प्राप्त किया हो योजना का लाभ उठा सकता है।
- यह ऋण भारत में शिक्षा के अलावा विदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और पोस्ट-डॉक्टरेट अध्ययन के लिये उपलब्ध होगा।
- कोई भी एक व्यक्ति 40 वर्ष की अवस्था तक योजना के लिये पात्र होगा। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले छात्र को नौकरी मिलने के बाद ऋण अदा के लिये 15 वर्ष का समय दिया जाएगा।
- योजना के तहत दसवीं या उससे अधिक की कक्षा के विद्यार्थी ऋण प्राप्त करने के लिये पात्र हैं। विदित हो कि वर्तमान में राज्य में 10वीं कक्षा में लगभग बारह लाख छात्र और 12वीं कक्षा में नौ लाख से अधिक छात्र हैं, जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
- इस नई योजना से छात्रों के अभिभावकों को भी बहुतमदद मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिये विभिन्न अनौपचारिक माध्यमों से ऋण नहीं लेना पड़ेगा।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस