सेबी / SEBI द्वारा ‘ब्लू‘ एवं ‘येलो‘ बॉण्ड की अवधारणा प्रस्तुत
हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ‘ब्लू’ एवं ‘येलो’ बॉण्ड की अवधारणा प्रस्तुत की है।
सेबी ने ‘ब्लू’ और ‘येलो’ बॉण्ड की अवधारणा प्रस्तुत करके ग्रीन बॉन्ड फ्रेमवर्क को मजबूत किया है।
सेबी ने हरित ऋण प्रतिभूतियों (Green Debt Securities: GDS) के दायरे की परिभाषा का विस्तार करने के लिए 2021 के विनियमों में संशोधन किया है।
यह संशोधन सेबी अधिनियम, 1992 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, सेबी (गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों का निर्गमन और सूचीकरण) (संशोधन) विनियम, 2023 के माध्यम से किया गया है।
सेबी “हरित ऋण प्रतिभूति को ऐसी ऋण प्रतिभूति के रूप में परिभाषित करता है, जिसे नवीकरणीय और संधारणीय ऊर्जा, स्वच्छ परिवहन, सतत अपशिष्ट प्रबंधन जैसी परियोजनाओं हेतु धन जुटाने के लिए जारी किया जाता है।
नए फ्रेमवर्क के अनुसार, निम्नलिखित को शामिल करने के लिए GDS के तहत परियोजनाओं और परिसंपत्तियों की श्रेणियों का विस्तार किया गया है:
- ब्लू बॉण्ड : इसमें स्वच्छ जल और जल पुनर्चक्रण सहित सतत जल प्रबंधन के लिए जुटाई गई धनराशि शामिल है। साथ ही इसमें नौवहन, मत्स्यन, महासागरीय ऊर्जा, मानचित्रण आदि सहित संधारणीय समुद्री क्षेत्र भी शामिल है।
- येलो बॉण्ड: इसमें सौर ऊर्जा उत्पादन तथा इससे जुड़े अपस्ट्रीम उद्योगों और डाउनस्ट्रीम उद्योगों के लिए जुटाई गई धनराशि शामिल हैं।
- ट्रांजिशन बॉण्ड : इसमें अधिक संधारणीय परिचालनों की ओर संक्रमण के लिए जुटाई गई धनराशि शामिल है। यह भारत के उद्दिष्ट (Intended) राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदानों के अनुरूप है।
नए संशोधन / कदम का महत्त्व
- यह कदम ‘ग्रीन’ माने जाने वाले कार्यों के संबंध में अधिक स्पष्टता प्रदान करता है। इस प्रकार ‘ग्रीनवाशिंग को रोकता है।
- ग्रीनवाशिंग का अर्थ किसी उत्पाद, सेवा या व्यवसाय संचालन की संधारणीयता के बारे में झूठे, भ्रामक, प्रमाणरहित या अधूरे दावे करना है।
- यह संधारणीय वित्त को आकर्षित करने में सहायक है ।
- इसके अलावा, यह GDS के मौजूदा ढांचे को IOSCO द्वारा मान्यता प्राप्त अपडेट किए गए ग्रीन बॉन्ड सिद्धांतों (GBP) के साथ संरेखित करता है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (IOSCO)
- यह एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो विश्व के प्रतिभूति विनियामकों को एक मंच पर लाता है। इसे प्रतिभूति क्षेत्रक के लिए वैश्विक मानक निर्धारक के रूप में मान्यता प्राप्त है।
- सेबी IOSCO बोर्ड का सदस्य है ।
स्रोत – इकोनोमिक्स टाइम्स