सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) का समृद्ध कार्यक्रम (SAMRIDH)

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) का समृद्ध कार्यक्रम (SAMRIDH)

हाल ही में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा समृद्ध कार्यक्रम (SAMRIDH) आरंभ किया गया।

उत्पाद नवाचार, विकास और संवृद्धि के लिए MeitY का स्टार्टअप एक्सलरेटर (Startup Accelerators of MeitY for Product Innovation, Development and growth: SAMRIDH) कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इसका उद्देश्य देश में स्टार्ट-अप तंत्र को प्रोत्साहन प्रदान करना है।

यह भारतीय सॉफ्टवेयर उत्पाद से संबद्ध स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों को बढ़ाने और अपने व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु निवेश प्राप्त करने के लिए एक सहायक मंच प्रदानकरता है।

प्रमुख विशेषताएं

  • आगामी तीन वर्षों में ग्राहक संपर्क, निवेशक संपर्क और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच प्रदान करके 300 स्टार्टअप्स को गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना।
  • स्टार्टअप के मौजूदा मूल्यांकन व विकास के चरण के आधार पर स्टार्टअप में 40 लाख रुपये तक का निवेश चयनित एक्सीलेरेटरों के माध्यम से किया जाएगा।
  • यह एक्सीलेरेटर/निवेशक के माध्यम से समान समतुल्य निवेश की सुविधा भी प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम को MeitY स्टार्ट-अप हब (MSH) द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।

भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए की गई अन्य पहलें:

  • स्टार्टअप संस्कृति को उत्प्रेरित करने तथा एक मजबूत और समावेशी तंत्र का निर्माण करने के लिए स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की गई है। व्यक्तियों, स्टार्टअप्स और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) में नवाचार को बढ़ावा देने (Promoting Innovations in Individuals] Start-ups and MSMES: PRISM/प्रिज्म) हेतु योजना का उद्देश्य व्यक्तिगत नवप्रवर्तकों का समर्थन करना है।
  • नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट फाइलिंग के लिए, MSMEs और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप इकाइयों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु इलेक्ट्रॉनिकीऔर सूचना प्रौद्योगिकी मेंअंतर्राष्ट्रीय पेटेंट संरक्षण को सहायता (Support for International Patent Protection in Electronics and Information Technology: SIP-EIT) योजना आरंभ की गई है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course