सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन

सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन

21 मई, 2021 कोचिपको आन्दोलन के नेता और प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा का कोविड-19 से संक्रमण के चलते निधन हो गया है।

सुन्दरलाल बहुगुणा

  • 9 जनवरी, 1927 को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल मेंसुन्दरलाल बहुगुणा का जन्म हुआ था। उन्होंने हिमालयी क्षेत्र में वनों के संरक्षण के लिए बहुत कार्य किया।चिपको आन्दोलन में उनकी भूमिका के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा ।
  • चिपको आन्दोलन के अतरिक्त उन्होंने टिहरी बाँध निर्माण के विरुद्ध भी आन्दोलन किया। 1981 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया था।
  • इसके अलावा वर्ष 1986 में उन्हें Right Livelihood Award से सम्मानित किया गया। 1986 में उन्हें जमनालाल बजाज अवार्ड और 2009 में उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

चिपको आन्दोलन (Chipko Movement)

  • चिपको आन्दोलन भारत मेंवनों के संरक्षण (वृक्ष बचाने) के लिए शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत 1973 उत्तराखंड में हुई थी। । इस आन्दोलन में सुंदरलाल बहुगुणा, सुरक्षा देवी, गौरा देवी, सुदेशा देवी, बचनी देवी, चंडी प्रसाद भट्ट, विरुष्का देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आन्दोलन के लिए सुन्दरलाल बहुगुणा को 2009 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था, जबकि चंडी प्रसाद भट्ट को 1982 में रमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course