सुडोफेड्रीन
सुडोफेड्रीन को एक दवा के रूप में जाना जाता है। इसका उपयोग एलर्जी, ठंड आदि के कारण बंद नाक को राहत देने के लिए किया जाता है।
- स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम, 1985 के तहत यह भारत में (सात में से) नियंत्रितपदार्थों में से एक है।
- इन पदार्थों को प्रीकर्सर पदार्थ के रूप में भी जाना जाता है। ये ऐसे रसायन हैं, जिनका उपयोग स्वापक औषधि और मनःप्रभावी (psychotropic) पदार्थों के निर्माण के लिए किया जा सकता है।
- अन्य नियंत्रित पदार्थ एसिटिकएनहाइड्राइड, एफेड्रिन और इसके लवण, एन-एसिटाइलएंथ्रानिलिकएसिड, एंथ्रानिलिकएसिड तथा दो अन्य हैं।
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा अन्य एजेंसियों के साथ औषधियों में सूडोफेड्रीन के उपयोग की निगरानी की जाती है।
स्रोत – द हिन्दू