सीमा सड़क संगठन (BRO) का 61वाँ स्थापना दिवस

सीमा सड़क संगठन (BRO) का 61वाँ स्थापना दिवस

सीमा सड़क संगठन (BRO) का 61वाँ स्थापना दिवस

  • 07 मई, 2021 को सीमा सड़क संगठन (BRO) का 61वाँ स्थापना दिवस मनाया गया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) का गठन 7 मई 1960 को किया गया था|
  • सीमा सड़क संगठन उद्देश्य भारत की सीमाओं को सुरक्षित करना और भारत के उत्तर और उत्तर पूर्वी राज्यों के दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास करना है।
  • यह मुख्यतः रक्षा मंत्रालय के तहत एक प्रमुख सड़क निर्माण संस्था के रूप में कार्य करता है।
  • विदित हो कि यह संगठन सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने में अग्रिणी भूमिका अदा कर रहा है।

सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization-BRO)

  • इसकी प्राथमिक भूमिका भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क संपर्क प्रदान करना है। यह भारत के समग्र सामरिक और रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सीमाओं के साथ-साथ बुनियादी ढांचे का निर्माण भी करता है।
  • सड़क निर्माण के अतिरिक्तसीमा सड़क संगठन मुख्य रूप से भारतीय सेना की सामरिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं के साथ रख-रखाव कार्यों को भी अंजाम देता है।
  • वर्तमान तक सीमा सड़क संगठन53,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण कर चुका है। यह अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका और नेपाल जैसे पड़ोसी मित्र देशों में सड़क निर्माण करके पड़ोसी क्षेत्रों में भारत के रणनीतिक उद्देश्यों में योगदान देता है।
  • इसके साथ ही यह संगठन आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी कार्य करता है ,इसके तहत इसने वर्ष2004 में तमिलनाडु में सुनामी, 2005 में कश्मीर भूकंप, 2010 में लद्दाख में बाढ़ आदि के पश्चात होने वाले पुनर्निर्माण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

स्रोत:पीआईबी

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course