सिल्वर लाइन परियोजना
केरल सरकार ने हाल ही में सिल्वर लाइन परियोजना के लिये भूमि अधिग्रहण को अनुमति प्रदान कर दी है।
मुख्य बिंदु:
- इस परियोजना के माध्यम से राज्य के दक्षिणी हिस्से और राज्य की राजधानी ‘तिरुवनंतपुरम’ को कासरगोड के उत्तरी हिस्से को जोड़ा जाएगा।
- इसके लिए इस योजना के तहत राज्य में एक सेमी हाई-स्पीड रेलवे कॉरिडोर का निर्माण किया जाना शामिल है। यह लाइन तकरीबन 529.45 किलोमीटर लंबी होगी।
- इसमें 11 स्टेशनों के माध्यम से राज्य के 11 ज़िलों को जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के समाप्त होने परकासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक की यात्रा4 घंटे के समय में पूरी की जा सकेगी।
- इस परियोजनाको ‘केरल रेल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (KRDCL) द्वारा वर्ष 2025 तक पूरा किया जाएगा। ‘केरल रेल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ केरल सरकार और केंद्रीय रेल मंत्रालय के बीच एक संयुक्त उपक्रमहै।
- ‘सिल्वरलाइन’ परियोजना के माध्यम से राज्य की वर्तमानरेलवे अवसंरचना के भार में कमी लायी जा सकेगी।साथ ही इसके माध्यम से राज्य के निवासियों को तीव्र सार्वजानिक परिवहन सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी और सड़क दुर्घटना जैसे हादसों एवं मौतों की संख्या में भी कमी आएगी।
स्रोत – द हिन्दू