सिन गुड्स
सरकार वस्तु और सेवा कर (GST) में सिन गुड्स को शामिल करने की योजना बना रही है। सरकार ने यह निर्णय GST प्रतिपूर्ति की पांच वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद राज्यों को प्रतिपूर्ति करते हुए लिया है।
सिन गुड्स वे वस्तुएं होती हैं जिन पर सरकार सिन टैक्स लगाती है। यह सामाजिक रूप से हानिकारक मानी जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाने वाला एक विशेष कर होता है।
उदाहरण के लिए- लोक स्वास्थ्य उद्देश्यों के कारण शराब, तंबाकू उत्पादों आदि पर कर। ये कर कई स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने में मदद करते
इससे पहले, सरकार ने लोक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सभी तंबाकू उत्पादों पर व्यापक कर नीति प्रस्ताव के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया था।
भारत में सिन गुड्स पर कर-भार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुशंसित न्यूनतम 75% कर भार से कम है।
स्रोत –द हिन्दू