सितम्बर में मनाया जायेगा पोषण माह (POSHAN Maah)

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

सितम्बर में मनाया जायेगा पोषण माह (POSHAN Maah)

हाल ही में , केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सितंबर 2021 में  पोषण माह आयोजित करने और मनाने की योजना पर प्रकाश डाला है।

पोषण अभियान (POSHAN Abhiyaan)

  • पोषण अभियान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली मां, बच्चों और किशोरियों के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। इस मिशन की घोषणा 2021-2022 के बजट में की गई थी।
  • यह मिशन 8 मार्च, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया था।
  • पोषण (POSHAN) का अर्थ “Prime Minister’s Overarching Scheme for Holistic Nutrition” अभियान है।

मिशन का उद्देश्य

  • पोषण अभियान कुपोषण की समस्या की ओर देश का ध्यान आकर्षित करता है और इसे मिशन-मोड में संबोधित करता है।
  • यह मिशन पोषण अभियान, मिशन पोषण 0 के उद्देश्यों पर केंद्रित है। यह पोषण सामग्री, वितरण और परिणामों को मजबूत करने का प्रयास करता है ताकि बीमारियों के साथ-साथ कुपोषण, स्वास्थ्य, कल्याण और प्रतिरक्षा पर समुचित ध्यान दिया जा सके।

पोषण माह (POSHAN Maah)

  • पोषण माह सितंबर के महीने में मनाया जाता है ताकि समुदाय को संगठित किया जा सके और लोगों की भागीदारी को बढ़ाया जा सके।
  • वर्ष 2021 में भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस महीने को समग्र पोषण में सुधार के लिए एक केंद्रित और समेकित दृष्टिकोण के साथ साप्ताहिक विषयों में विभाजित किया गया है।
  • यह मोटे तौर पर ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ी, स्कूल परिसर आदि में पोषण वाटिका के लिए वृक्षारोपण अभियान पर ध्यान केंद्रित करेगा।

स्रोत –द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Related Articles

Youth Destination Facilities